On the 40th foundation day of the Bharatiya Janata Party, Prime Minister Narendra Modi addressed the party workers. During this, PM Modi appealed everyone to contribute in the ongoing war against the corona virus epidemic. On the Corona crisis, PM Modi said that the light of lamps prepared the country for a long battle, neither to be tired nor to lose, to emerge victorious.
भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी से कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी युद्ध में अपना योगदान देने की अपील की. कोरोना संकट पर पीएम मोदी ने कहा कि दीयों के महाप्रकाश ने देश को लंबी लड़ाई के लिए तैयार किया, ना थकना है और ना ही हारना है, विजयी होकर निकलना है.
#Coronavirus #PMNarendraModi #oneindiahindi